रुद्रपुर, सिटी न्यूज अलर्ट। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त आज जेसीज पब्लिक स्कूल में आयोजित स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी एवं विधायक शिव अरोरा ने संयुक्त रूप कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि विगत कई वर्षों से स्वच्छता पर सिर्फ जनपद या राज्य ही नही बल्कि पूरे राष्ट्रीय स्तर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रायः देखा जा रहा है कि अपने घरों में तो साफ-सफाई बहुत अच्छे से रखते है, परन्तु अन्य सामाजिक स्थल पर हमारा योगदान घरों की तरह नही होता। जिस कारण हमारे क्षेत्र, जनपद, राज्य में स्वच्छता अच्छे से नही हो पाती है।
इस कार्य को बड़े स्तर पर पहले से और अधिक बेहतर करने के लिए प्रयास करना होगा। जैसे कि हम अपने विद्यालयो को किस प्रकार साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था बेहतर हो सके। इसके लिए विद्यालय के बच्चों, शिक्षको एवं विद्यालय के अन्य स्टाॅफ को प्रेरित करने के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की अवधारणा निर्धारित की गयी थी। उन्होने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे बहुत प्रशंसा हो रही है कि हमारे जनपद के दो विद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कृत होने जा रहे है।
छोटे-छोटे प्रयास से विद्यालय, शहर, को स्वच्छ रख सकते है
- नोकिया ने कम बजट में लांच किया शानदार फोन, जाने फीचर व कीमतनोकिया ने भारत में अपना एक नया फ़ोन लॉन्च किया है जिसका नाम Nokia C2 2nd एडिशन है। इस फ़ोन के आकर्षक डिज़ाइन और कमाल के फीचर्स की वजह से आपको यह फ़ोन तुरंत पसंद आ सकता है। इस फ़ोन की कीमत 7000 से भी कम है। इस स्मार्टफोन की बैटरी काफी दमदार है और […]
- Nagpanchami के दिन कभी ना करें यह काम, नाग देवता हो जायेंगे नाराजआज पूरे देश में Nagpanchami का त्याैहार बडे ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाना वाला यह त्योहार बहुत ही खास माना जाता है। इस दिन नाग देवताओं की पूजा की जाती है। महिलाएं इस दिन परिवार की सुख-शांति के लिए व्रत रखती हैं […]
- रिलायंस जियो 15 अगस्त तक पूरे भारत में लॉन्च कर सकती है 5जी सेवाएंरिलायंस जियो ने 15 अगस्त को देशभर में 5जी सेवाएं शुरू करने का संकेत दिया है। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इस बारे में संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में 5जी रोलआउट के साथ स्वतंत्रता का अमृत उत्सव मनाया जाएगा। आकाश अंबानी के मुताबिक, जियो यूजर्स को वर्ल्ड क्लास, किफायती […]
- ‘हर-हर शंभू’ गाने वाली फरमानी नाज ने सीएम योगी की तारीफ की, देखें वीडियोंलखनऊ, सिटी न्यूज अलर्ट। ‘हर-हर शंभू’ (Har Har Shambhu) गाने से फेमस हुई फरमानी नाज ने यूपी के सीएम याेगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा की यूपी में सब कुछ ठीक चल रहा है। ये उन्होंंने एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में कही। आप को बता दें की यूटयूब (YouTube) और इंडियन आइडल […]
- संस्कार हमारे जीवन तो स्वच्छता हमारे संस्कार का महत्वपूर्ण अंग-विधायकरुद्रपुर, सिटी न्यूज अलर्ट। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त आज जेसीज पब्लिक स्कूल में आयोजित स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी एवं विधायक शिव अरोरा ने संयुक्त रूप कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि विगत कई वर्षों से स्वच्छता पर सिर्फ जनपद या राज्य ही […]
उन्होने कहा कि हम सब छोटे-छोटे प्रयास से अपने विद्यालय के परिसर, शहर, जनपद, राज्य एवं अपने देश को स्वच्छ रख सकते है। इसके लिए हमे अपने अवधारणा को बदल कर सिर्फ मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि मुझे सिर्फ आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि जिन विद्यालय को आज यहां पुरूस्कृत किया जायेगा उनसे अन्य विद्यालय भी प्रोत्साहित होगें तथा अपने-अपने विद्यालयों के परिसरों को स्वच्छ रखेंगे और एक सन्देश बच्चों के माध्यम से घरों तक जायेगा कि स्वच्छता आज विकास के दौर में सबसे अहम पहलू जिसे हमे पूरा करना है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार कार्यक्रम में मुख्य श्रेणी में चयनित विद्यालयें में रूद्रपुर ब्लाॅक के ग्रामीण क्षेत्र में दिल्ली पब्लिक स्कूल, प्रा0वि0 महाराजपुर, प्रा0वि0 गंगापुर, रा0ई0का0 बरा, आरऐएन पब्लिक स्कूल, शहरी क्षेत्र में सांई पब्लिक स्कूल खड़कपुर, पीआरबीएचएस ऐकेडमी नगर काशीपुर प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया। उप श्रेणी में चयनित विद्यालयों में ग्रामीण क्षेत्र के दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट मेरीज सिनियर सेकेण्डरी स्कूल, प्रा0वि0 महाराजपुर, प्रा0वि0 गंगापुर, उच्च प्रा0वि0 बिडौरा, आरऐएन पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय खटीमा, प्रा0वि0 बांसखेड़ा कलां, जीजीएचएस हरिदासपुर एवं रामनिवास सरस्वती अग्रवाल एसएसएम पीएमवी नगला तथा शहरी क्षेत्र में जीएचएस किच्छा, लिटिल किंगडम प्रीपेटरी स्कूल रूद्रपुर, पीएस कोलम्बस सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल, क0जू0हा0 स्कूल किच्छा, श्री कृष्णा मर्चेन्ट, प्रा0वि0 आजाद नगर, पीआबीएचएस ऐकेडमी नगर काशीपुर, प्रा0वि0 सितारगंज एवं कविता माॅर्डन जूनियर हाई स्कूल को सम्मानित किया गया।
सिंतबर से चालू हो जाएगा 5G नेटवर्क, जाने कितने महेंगे होगे 5G प्लान