Wednesday, September 27, 2023
Homeराज्‍यों की खबरेंउत्‍तर प्रदेशदरगाह शरीफ किछौछा मखदूम अशरफ आस्ताने के पास से गुम हुआ युवक

दरगाह शरीफ किछौछा मखदूम अशरफ आस्ताने के पास से गुम हुआ युवक

गोरखपुर। दरगाह शरीफ किछौछा मखदूम अशरफ आस्ताने, जनपद अम्बेडकर से गोरखपुर का एक युवक (राहुल 22 साल) बीते 02 जून को गुम हो गया परिजनों ने बहुत ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने थाना बस स्टेशन, अम्बेडकर नगर में जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई।

युवक के भाई सूरज ने बताया की राहुल की तबीयत खराब रहती थी तो गांव के किसी व्यक्ति ने बताया की दरगाह शरीफ किछौछा मखदूम अशरफ आस्तान पर ले जाने से ठीक हो जाता है, तो हम लोग उसे लेकर यहां आए थे लेकिन वह यहां से गायब हो गया।

पर‍िजनों ने दर्ज कराया केस

गुम हुआ युवक राहुल (24) साल पुत्र मुन्नीलाल ग्राम रामपुर चक, पोस्ट-मानीराम, थाना- चिलुआतल जिला गोरखपुर के रहने वाला है। जो दरगाह शरीफ किछौछा मखदूम अशरफ आस्ताने को 02.06.2023 को अपने पिता व भाई के साथ गया था वहां से शाम पांच बजे के आसपास कहीं खो गया है। परिजनों ने गायब राहुल की सूचना देने पर पांच हजार का ईनाम भी रखा है। सूचना देने के लिए इन नम्बरों पर काल करें 7753073085, 7348629978 दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

you're currently offline