लखनऊ, सीएनए। देश में काेरोना बहुत तेजी से पांव पसार रहा है देश कई राज्याें में काेरोना से भयावह स्थिति पैदा हो गई है इससे यूपी भी अछूता नहीं है। इसी को देखते हुए यूपी सरकार ने वीकेंड पर लगाए गए कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) को दो और दिनों के लिए बढ़ा दिया है।
सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि सरकार ने पिछले शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) को सोमवार को दो और दिनों के लिए बढ़ा दिया है। अब यह कर्फ्यू छह मई सुबह सात बजे तक लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह व्यवस्था इसी हफ्ते के लिए की गई है।