G20 में शी जिनपिंग नहीं लेगें हिस्सा! उनकी जगह यह नेता आएगा भारत जी, हां आप ने सही पढ़ा दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोर शोर से जारी है। इस बीच संभावना है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली नहीं आएंगे।
नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में उनके शामिल होने की संभावना बेहद कम जताई जा रही है। इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के सूत्रों से मिली है। कहा जा रहा है कि शी जिनपिंग शायद सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे मगर उनकी जगह बीजिंग से चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग जी20 शिखर सम्मेलन में आ सकते है। जी20 शिखर सम्मेलन में देश और दुनिया के कई दिग्गज राष्ट्राध्यक्ष, नेता और अधिकारी आएंगे।
नौ से 10 सितंबर तक होया आयोजन
इस शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में नौ से 10 सितंबर तक होना है। इस शिखर सम्मेलन की बैठक में भारत में विश्व के नेताओं की सबसे बड़ी बैठक होगी। भारत ने इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता इंडोनेशिया से एक दिसंबर 2022 को हासिल की थी।
इसे भी पढ़े-होलाष्टक 10 मार्च से, जानें क्यों नहीं किए जाते Holashtak में शुभ कार्य