New Delhi, सीएनए। Netflix (नेटफ्लिक्स) ने फिल्म देखने के शौकीनों को तोहफा दिया है। क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने आज और कल फ्री है। यानी 5 और 6 दिसंबर को आप नेटफ्लिक्स पर कोई भी सीरीज या फिल्म फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना है।
Netflix ने बताया की लॉग इन करते वक्त भी आप से आपकी बैंक डिटेल्स नहीं मांगी जायेंगी। यानी आप इसे बिना सब्सक्राइब किए ही किसी भी फिल्म, वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री का आनंद उठा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि फ्री में नेटफ्लिक्स देखने के लिए आपको कैसे लॉग इन करना होगा।
इसे भी पढे; Delhi में मजदूरों को अब मिलेगा इतना पैसा
Netflix पर फ्री में देखने के लिए ऐसे करें लॉग इन
Netflix ने 5 और 6 दिसंबर को अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस को फ्री में एक्सेस करने का ऑफर करने का वादा किया था, जो लाइव हो गया है। जो लोग नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर नहीं है। वे अपने नाम, ईमेल या फोन नंबर से साइनअप कर सकते हैं। इसके साथ वह अपना पासवर्ड क्रिएट करेंगे। इसके बाद आप साइनअप कर लेंगे। साइनअप होने के बाद यूजर बिना कोई फीस या चार्ज दिए ही इस पर सबकुछ देख सकेंगे। इस तरह आप बिना पैसे दिए दो दिन तक स्ट्रीमिंग शुरू कर सकते हैं।
नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान
Netflix के प्लान मोबाइल यूजर्स के लिए 199 रुपये प्रति महीने में उपलब्ध है। Android या iOS यूजर्स ऐप को Google Play Store या फिर Apple App Store से डाउनलोड करके इस OTT प्लेटफॉर्म को एक्सेस कर सकते हैं। अकाउंट क्रिएट करते समय यूजर्स को अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करना होगा।