नई दिल्ली, सीएनए। आज कोरोना वायरस से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत हो गई है। छोटा राजन को पिछले दिनों कोविड संक्रमण से इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बताते चले कि छोटा राजन को तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान कोरोना हो गया था। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया था। कई दिनों तक उसकी हालत स्थिर बनी हुई थी, लेकिन शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया।
70 से अधिक केस दर्ज थे
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन पर अपहरण और हत्या के मामलों समेत 70 से अधिक केस दर्ज थे। उसे मुंबई के सीनियर पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या में दोषी करार देते हुए आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी।
इसे भी पढ़े-कोरोना से एक दिन में 3293 मौते, देश के 150 जिलों में लग सकता है Full