Saturday, March 25, 2023
Home Blog

UP MLC Election: चार सीटों पर बीजेपी की जीत, सपा का नहीं खुला खाता

लखनऊ, सीएनए। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद खंड स्नातक (UP MLC Election) की तीन और शिक्षक कोटे की दो सीटों पर 30 जनवरी को हुए मतदान के बाद गुरुवार से जारी काउंटिंग अब अपने अंतिम चरण में है।

अब तक आए रुझान और परिणाम में बीजेपी चार सीट जीत चुकी है, जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बढ़त बनाई है। बीजेपी ने बरेली-मुरादाबाद सीट पर हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार कब्ज़ा जमाया। बीजेपी के जयपाल सिंह व्यस्त निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

उन्नाव-कानपुर स्नातक एमएलसी सीट (UP MLC Election) से बीजेपी के अरुण पाठक को जीत मिली है। वहीं झांसी-इलाहाबाद शिक्षक एमएलसी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी को निर्वाचित घोषित किया गया है।

गोरखपुर- फैजाबाद स्नातक एमएलसी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह विजयी घोषित किए गए हैं। कानपुर शिक्षक खंड एमएलसी चुनाव में निर्दलीय राज बहादुर सिंह चंदेल अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों से आगे चल रहे हैं।

12 फ़रवरी को खत्म हो रहा पांच सदस्यों का कार्यकाल

बता दें कि यूपी विधानपरिषद में स्नातक और शिक्षक कोटे से चयनित पांच सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म हो रहा है। जिसके लिए 30 जनवरी को मतदान हुए थे। 100 सदस्यीय विधानपरिषद में मौजूदा समय में बीजेपी के 81 सदस्य हैं, जबकि सपा के 9 सदस्य हैं। विधान परिषद में विपक्ष की कुर्सी बचाने के लिए सपा को एक साइट की जरूरत है।

इसे भी पढ़े-होलाष्टक 10 मार्च से, जानें क्यों नहीं किए जाते Holashtak में शुभ कार्य

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

इन आसान तरीकों से चेक करें अपने e Shram (ई श्रम) कार्ड का पैसा

0

अगर आपके e Shram (ई श्रम कार्ड) में पैसा नहीं आया है और अगर आया है तो आप को मैसेज नहीं आया है तो आप इन तरीकों से असानी से अपने ई-श्रम कार्ड का पैसा चेक करते है।

ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक: आज हम आप को ई श्रम कार्ड स्टेटस चेक और ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक करने का ऑनलाइन प्रकिया बताने जा रहे है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक करने के लिए आपको upssb.in की वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको ई श्रम कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक करना है।

आधार कार्ड द्वारा एैसे जाने अपने ई श्रम कार्ड की स्थिति

  • आधार कार्ड द्वारा e Shram कार्ड की स्थिति की जांच करने के लिए, अपने डिवाइस से Esram.gov.in पर जाएं।
  • दूसरी बात, ई आधार कार्ड बेनिफिशियरी स्टेटस चेक लिंक उपलब्ध होने के बाद उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना लेबर कार्ड नंबर या यूएएन नंबर या आधार कार्ड नंबर डालना होगा।
  • Otp दर्ज करें, और फिर आप अपना ई श्रम भुगतान स्थिति 2022 देख सकते हैं।
  • इस तरह आप आधार कार्ड द्वारा ई श्रम कार्ड भुगतान स्थिति की जांच कर सकते हैं।

ई श्रम कार्ड बैलेंस नंबर कैसे चेक करें

  • e Shram कार्ड बैलेंस नंबर चेक करने के लिए आपको सबसे पहले upssb.in की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको ई-श्रम के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको ई-श्रम कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आपके ई-श्रम कार्ड का पैसा आ गया है तो आपको स्टेटस में सफलता देखने को मिलेगी।
  • अगर नहीं आया है तो स्टेटस में निल नजर आएगा।
  • इस तरह आप e Shram कार्ड बैलेंस चेक कर सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े-होलाष्टक 10 मार्च से, जानें क्यों नहीं किए जाते Holashtak में शुभ कार्य

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

अब अगर शादी से पहले सेक्स (Sex) किया तो होगी एक साल की जेल!

0

आज के युवक और युवतियां जो लोग बाहर जाकर पढाई और जॉब करते है वह वहां जाकर प्यार में पढ जाते है। जिसके बाद काफी लोग लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगते है। जब दो कपल एक दूसरे के ज्यादा करीब आते है तो बात सेक्स तक पहुंच जाती है। ​जो एक अपराध है।

वहीं इंडोनेशिया सरकार जल्द ही एक नया कानून बनाने जा रही है। जिसके अंतर्गत यदि शादी से पहले किसी ने सेक्स (Sex) किया तो वो अपराध माना जाएगा। न सिर्फ शादी से पहले, बल्कि शादी के बाद भी किसी पराए पुरुष या महिला के साथ सेक्स करने पर पाबंदी रहेगी। जल्द ही इंडोनेशिया सदन इस कानून को मान्यता देने की तैयारी में है।

द ड्राफ्ट क्रिमिनल कोड

इंडोनेशिया की संसद ‘द ड्राफ्ट क्रिमिनल कोड (RKUHP) पास करने वाली है। नया कानून लागू होने के बाद अगर कोई अविवाहित या फिर शादीशुदा महिला पुरुष इसका उल्लंघन करता है तो उसे एक साल के लिए जेल जाना पड़ सकता है। इसी के साथ उसपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

विदेशियों पर भी होगा लागू

इस कानून के दायरे विदेशी में आएंगे। इसमें वे लोग भी आएंगे जिनके खिलाफ शिकायत की जाएगी। अगर व्यक्ति शादीशुदा है और उसके पार्टनर ने उसकी शिकायत की है तो कार्रवाई होगी। वहीं अविवाहित युवक या युवती के माता पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर भी कार्रवाई की जाएगी। अगर कोर्ट ट्रायल शुरू होने से पहले शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत वापस ले ली, तो कोई कार्रवाई नहीं होगी।

लेकिन एक बार कोर्ट में ट्रायल शुरु हो गया तो फिर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि तीन साल पहले भी इंडोनेशिया सरकार इस कानून को लाने वाली थी, लेकिन इसके खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने इसे ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच’ का हनन करार दिया था और इसने कड़े विरोध को देखते हुए सरकार ने उस समय कदम पीछे ले लिए थे।

इसे भी पढ़े-होलाष्टक 10 मार्च से, जानें क्यों नहीं किए जाते Holashtak में शुभ कार्य

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

न्यूड होकर सबके सामने आ गयी उर्फी, ग्लास ने बचा ली इज्जत, देखें वीडियों

जी, हां आप ने सही पढ़ा न्यूड होकर सामने आ गयी उर्फी जावेद, ग्लास ने बचा ली इज्जत, बिग बॉस ओटीटी फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खुद की बोल्ड फोटो और वीडियो पोस्ट करने से नहीं कतराती हैं।

ओर्फी अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। वह अपनी नई पोस्ट में अपने स्तनों को ढकने के लिए दो ग्लासों का इस्तेमाल करती नजर आ रही है।

टॉपलेस हुई उर्फी जावेज

उर्फी जावेद हाल ही में न्यूड पोज देते हुए कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई नई वीडियो में अभिनेत्री न्यूड नजर आ रही हैं और उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट को लेकर विस्की ग्लास से वर्चुअल तरीके से ढका हुआ हैं।

उर्फी जावेद ने अपने इस न्यूड लुक को पूरा करने के लिए आंखों में लेंस का यूड किया और स्लाइलिश हेयर बनाए। उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में दो वाइन ग्लास इमोजी डाले।

उर्फी जावेद के बारे में

अपने बिग बॉस ओटीटी कार्यकाल से पहले उर्फी ने कई टीवी शो में अभिनय किया है। वह बड़े भैया की दुल्हनिया में अवनी की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं।

उन्हें मेरी दुर्गा में आरती, बेपनाह में बेला और पंच बीट सीजन 2 में मीरा के रूप में भी देखा गया था, जो एएलटी बालाजी पर प्रसारित हुआ था।

2016 से 2017 तक, उर्फी ने स्टार प्लस के चंद्र नंदिनी में छाया की भूमिका निभाई। 2018 में, अभिनेत्री ने सब टीवी के सात फेरों की हेरा फेरी में कामिनी जोशी की भूमिका निभाई।

2020 में, उरोफी जावेद ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवानी भाटिया के रूप में शामिल हुईं, और बाद में कसौटी ज़िंदगी की में तनीषा चक्रवर्ती की भूमिका निभाई।

इसे भी पढ़े-होलाष्टक 10 मार्च से, जानें क्यों नहीं किए जाते Holashtak में शुभ कार्य

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

मां-बेटे ने पिता के 10 टुकड़े कर फ्रिज में रखा फिर लगाया ठिकाने, गिरफ्तार

जी, हां आप ने सही पढ़ा दिल्ली में एक बार फिर श्रद्धा हत्याकांड की तरह एक और मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार ईस्ट दिल्ली में मिल रहे इंसानी टुकड़े के गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने बताया की जिस इंसान के टुकडे मिल रहे थे उस का नाम अंजन दास है। उसकी हत्या कर शव के टुकड़ों को फ्रीज में रखा गया था।

अवैध संबंध में हुई हत्या

अंजन दास की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर घर रखे गए फ्रीज में रखा गया था। इसके बाद रोजाना शव के टुकड़ों को पाडंव नगर और ईस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाको में फेंक दिया जाता था। पुलिस हत्या की वजह अवैध संबंध को बता रही है।

क्राइमब्रांच के डीसीपी ने बताया कि 5 जून को एक शख्स के शरीर के कुछ टुकड़े राम लीला मैदान में बरामद किए गए थे। इसके तीन दिन बाद दो पैर, दो जांघ, एक खोपड़ी और एक बांह बरामद की गई और फिर मामला दर्ज किया गया।

पूनम का तीसरा पति था अंजन दास

पूनम ने पहले पति कल्लू के 2016 में गुजर जाने के बाद 2017 में अंजन दास से दूसरी शादी की थी। कल्लू दीपक के पिता थे। मृतक अंजन की शादी भी बिहार में हुई थी और वहां उसके 8 बच्चे भी थे। वह कमाता नहीं था और अक्सर लड़ाई करता था।

जिससे तंग आकर मां-बेटे ने 30 मई को मृतक अंजन को शराब पिलाई और उसमें नींद की गोलियां मिला दी। फिर उन्होंने उसका गला काट दिया और शरीर को एक दिन के लिए घर में छोड़ दिया ताकि खून पूरी तरह से निकल जाए. फिर शव के 10 टुकड़े किए और फ्रीज में रख दिया। इनमें से 6 टुकड़े बरामद किए जा चुके हैं।

लिफ्ट ऑपरेटर था अंजन दास

बताया जाता है की अंजन दास लिफ्ट ऑपरेटर था जो पूनम और उसके बेटे दीपक के साथ रहता था। दीपक अंजन दास का असली पुत्र नहीं था। पूनम का सुखदेव से विवाह हुआ, जो दिल्ली आ गया। जब पूनम सुखदेव को ढूंढने दिल्ली आई तो उसे कल्लू मिला जिससे पूनम को 3 बच्चे हुए। 3 बच्चों में से दीपक एक है।

कल्लू की लीवर फेल होने से मौत होने के बाद पूनम अंजन के साथ रहने लगी। पूनम को नहीं पता था कि अंजन का बिहार में परिवार है,  उसके 8 बच्चे हैं। दीपक की पत्नी पर अंजन की बुरी नजर थी। इसी के चलते इन्होंने अंजन की हत्या की योजना बनाई।

इसे भी पढ़े-होलाष्टक 10 मार्च से, जानें क्यों नहीं किए जाते Holashtak में शुभ कार्य

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

सूर्य कुमार यादव की पारी के दम पर भारत ने 65 रन से जीता दूसरा टी20

जी, हां आप ने सही पढ़ा सूर्य कुमार यादव की दमदार पारी के दम पर भारत ने 65 रन दूसरा टी20 मैच जीत ल‍िया है। बता दें की इससे पहले पहला मैच बा‍र‍िश की भेंट चढ़ गया था।

भारत के गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। टी20 सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है।

भारत के 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अपने ही घर में भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सकी। पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड ने खराब शुरुआत की। पहला विकेट फिन एलेन का पहले ही ओवर में गिरा।

भुवनेश्वर कुमार ने भारत को ये सफलता दिलाई। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम काफी धीमी गति से रन बनाती दिखी। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खुलकर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दिया।

न्यूजीलैंड की पारी को संभालते हुए केन विलियमसन ने काफी धीमी गति से अर्धशतक जड़ा। केन विलियमसन ने 52 गेंदों में 61 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। अंतिम चार ओवरों में न्यूजीलैंड की टीम को चार विकेट हाथ में रहते हुए 90 रनों की दरकार थी।

इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खुलकर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दिया। दीपक हुड्डा ने चार, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज ने दो दो विकेट हासिल किए। भारतीय गेंदबाज लगातार न्यूजीलैंड के विकेट चटकाते गए जिससे न्यूजीलैंड की टीम को मैच पर पकड़ बनाने का मौका ही नहीं मिला।

ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

मैच में गेंदबाजों में सबसे दमदार प्रदर्शन दीपक हुड्डा ने किया है। दीपक हुड्डा का रहा जिन्होंने 2.5 ओवर में मात्र 10 रन देकर न्यूजीलैंड की टीम के 4 विकेट चटकाए। गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट झटका।

अर्शदीप सिंह ने तीन ओवर में 29 रन दिए, मगर उनके खाते में कोई विकेट नहीं आया। मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 2 ओवर फेंककर 24 रन दिए। उनकी झोली में भी 1 विकेट आया। वहीं लंबे समय बाद वापसी कर रहे युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

इसे भी पढ़े-होलाष्टक 10 मार्च से, जानें क्यों नहीं किए जाते Holashtak में शुभ कार्य

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

अध‍िकारी ब‍िजली चोरी पर हर हाल में लगाए रोक : कमिश्नर दीपक रावत

हल्‍द्वानी, सिटी न्‍यूज अलर्ट। कमिश्नर दीपक रावत ने आज हल्द्वानी में यूपीसीएल और पिटकुल के अधिकारियों की बैठक ली, बैठक में राजस्व और बिजली चोरी को लेकर कमिश्नर ने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए उन्‍होंने कहा की हर हाल में बिजली चोरी पर अफसर अंकुश लगाए।

कमिश्नर श्री रावत ने कहा की पूरे कुमाऊं के अंदर करीब 933 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया जाना है जिसमें से 753 करोड़ के राजस्व की वसूली कर ली गई है यानी 80 फ़ीसदी राजस्व प्राप्त किया जा चुका है, इसके अलावा कुमाऊं कमिश्नर बिजली चोरी की घटनाओं को लेकर सख्त दिखे,उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बिजली चोरी को लेकर विजिलेंस की टीम एक्टिव होकर छापे मारी करें विजिलेंस टीम को हर तरीके से सुरक्षा प्रदान की जाएगी, कमिश्नर ने विद्युत विभाग के सिविल कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आने वाले 10 व 12 सालों में बिजली की आपूर्ति को देखते हुए जो नए बिजलीघर बनाए जाने हैं उनके कार्यों में अधिकारी तेजी लाएं।

जिले में डाली जाएंगी आर्म्ड केबल और लगेंगे अतिरिक्त ट्रांसफार्मर

बैठक में मण्डलायुक्त ने मुख्य अभियन्ता से आरडीएसएस योजना की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिले में  आर्म्ड केबल डाली जायेगी और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, लगेंगे । इसके साथ ही बिजली चोरी करने वालो का भी पता चलेगा जिससे विभाग के राजस्व में वृद्धि होगी तथा उपभोक्ताओं को अघोषित बिजली कटौती की मार नहीं झेलनी होगी।

जल्द ही जिलेभर में जर्जर बिजली के तार बदले जाएंगे। ओवरलोड वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे और स्मार्ट मीटर भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा 33 केवी व 11 केवी का फीडर ओवर लोड खत्म करने के लिए अलग लाइन डालकर क्षेत्र को सप्लाई दी जाएगी।        बैठक में मुख्य अभियंता पिटकुल राजीव गुप्ता ने बताया कि आर ई सी योजना के तहत रुद्रपुर के कुरिया में 33/11 केवी सब स्टेशन व 33 के वी लाइन का कार्य मैसर्स रॉयल इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा किया जाना था किन्तु दिसम्बर 2021 में ठेकेदार द्वारा कार्य समाप्त कर दिया गया जिसकी सूचना विभाग को दे दी गई थी।

बैठक में मुख्य अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी के सम्बन्ध में 15 वाद में एफ आई आर दर्ज की गई थी जिसका रुपये 08 लाख का आंकलन किया गया था जिसके सापेक्ष विभाग ने 04 लाख 19 हजार की वसूली भी कर ली है। उन्होंने बताया कि 12 प्रतिशत वितरण हानि आर्दश होती है कुमाऊँ में इस वर्ष 14 प्रतिशत है जबकि विगत वर्ष 16 प्रतिशत थी। रामनगर में 19 प्रतिशत, हल्द्वानी शहर में 21 प्रतिशत,बाजपुर में 19 प्रतिशत, भिकियासैंण में 20 प्रतिशत है जिसे वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक कम कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े-होलाष्टक 10 मार्च से, जानें क्यों नहीं किए जाते Holashtak में शुभ कार्य

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

T20 World Cup 2022: जाने क्यों रद्द हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच

क्रिकेट प्रेमी T20 World Cup 2022 में भारत और पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इंतजार कर है तो वहीं एक एैसी खबर आ रही है जो की फैंस का दिल तोड सकती है। क्यों की उस दिन मेलबर्न में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बारिश की वजह से वर्ल्ड वॉर ऑफ क्रिकेट का मैच खराब हो सकता है।

IND vs PAK मैच से पहले बुरी खबर

वेदर फोरकास्ट एजेंसी के मुताबिक 20 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के 3 राज्यों में बारिश होगी। इस बार भी मौसम सर्द रहेगा। मेलबर्न में भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट AccuWeather के मुताबिक 23 अक्टूबर की सुबह मेलबर्न में बारिश की संभावना है।

इसके बाद पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इसी तरह 22 अक्टूबर को होने वाले मैच से एक दिन पहले बादल छाए रहेंगे। दोपहर में भारी बारिश की संभावना है। इतना ही नहीं पूरा दिन बारिश से भरा रह सकता है। वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी ने सभी कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने कई जवाब दिए। साथ ही रोहित ने इस बात के संकेत दिए हैं कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान के खिलाफ कैसी होगी। रोहित ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन तय हो गई है। मैंने उन खिलाड़ियों को बता दिया है जो खेलने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़े-होलाष्टक 10 मार्च से, जानें क्यों नहीं किए जाते Holashtak में शुभ कार्य

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम Vaishali Takkar ने फांसी लगा की आत्महत्या

ये रिश्ता क्या कहलाता है की मशहूर अदाकारी वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। अभिनेत्री पिछले एक साल से इंदौर में रह रही थीं, जहाँ उनके घर पर उनकी लाश मिली है।

आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस वैशाली के घर पहुंची पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट भी मिला है। जिसके बाद उन्होंने प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी के एंगल से जाँच शुरू कर दी है। अभिनेत्री की आत्महत्या की खबर ने टीवी इंडस्ट्री के साथ उनके फैंस को झखझोर कर रख दिया है।

जल्द शादी करने वाली थीं अभिनेत्री

Vaishali Takkar की सगाई हो चुकी थीं और जल्द ही शादी करने वाली थीं। मीडिया खबरों के अनुसार, अभिनेत्री ने कुछ साल पहले डेंटल सर्जन अभिनंदन सिंह हुंडल से सगाई की थी। दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना की वजह से शादी पोस्टपोन हो गई। बता दें, वैशाली शादी के बाद एक्टिंग छोड़ने वाली थीं।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिली थी पॉपुलैरिटी

वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) ने स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थीं। इस शो में उन्होंने संजना की भूमिका निभाई थी और घर-घर पहचान बनाने में कामयाब हुई थी। इसके बाद अभिनेत्री ने ये वादा रहा, ये है आशिकी, ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर, लाल इश्क और सुपर सिस्टर्स जैसे कई टीवी सीरियल के काम किया। आखिरी बार वैशाली साल 2020 में मनमोहिनी 2 में नजर आई थीं।

हाल में भी एक वीडियों पोस्ट किया था सोशल मीडिया पर

अभी हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वो ‘दिल जिगर नजर क्या है मैं तो तेरे लिए जान भी दे दूं’ गाने को गुनगुनाती हुई नजर आई थीं। इस वीडियो में वो मुस्कुरा रही थीं और खुश नजर भी आ रही थीं। बता दें कि एक्ट्रेस अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करती थीं।अब अचानक उनकी डेड बॉडी मिलने से अब सभी हैरत में हैं।

इसे भी पढ़े-होलाष्टक 10 मार्च से, जानें क्यों नहीं किए जाते Holashtak में शुभ कार्य

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

karva chauth पर इस बार बन रहा है अद्भुत संयोग, जाने चॉद के निकलने का समय

जी, हां इस बार karva chauth के दिन बहुत ही बन रहा है। करवा चौथ पर जहां एक तरफ चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृष में रहेंगे, वहीं इस बार शाम चंद्रमा की पूजा के समय रोहिणी नक्षत्र होगा, यह नक्षत्र सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता हैं।

इसी दिन सिद्धि योग भी बन रहा है, यह पूजा के लिए अत्यंत शुभ योग बना है। करवा चौथ की कथा और पूजा का समय शाम 6 बजकर 01 मिनट से 07 बजकर 15 मिनट तक रहेगा।

चंद्रमा के निकलने का टाइम

  • 13 अक्टूबर की रात 1 बजकर 59 मिनट पर।
  • यह 14 अक्टूबर को रात 3 बजकर 08 मिनट तक रहेगी।
  • पूजा का मुहूर्त:– शाम 6 बजकर 17 मिनट से 7 बजकर 31 मिनट तक
  • अवधि 1 घंटा 13 मिनट
  • करवा चौथ का व्रत सुबह 6 बजकर 32 मिनट से रात 8 बजकर 48 मिनट तक
  • करवा चौथ को चंद्रोदय :- रात 8 बजकर 48 मिनट पर

karva chauth की कहानी

एक साहूकार के सात लड़के और एक लड़की थी। सेठानी के सहित उसकी बहुओं और बेटी ने karva chauth का व्रत रखा था। रात्रि को साहूकार के लड़के भोजन करने लगे तो उन्होंने अपनी बहन से भोजन के लिए कहा। इस पर बहन ने बताया कि उसका आज उसका व्रत है और वह खाना चंद्रमा को अर्घ्‍य देकर ही खा सकती है।

सबसे छोटे भाई को अपनी बहन की हालत देखी नहीं जाती और वह दूर पेड़ पर एक दीपक जलाकर चलनी की ओट में रख देता है। जो ऐसा प्रतीत होता है जैसे चतुर्थी का चांद हो। बहन ने अपनी भाभी से भी कहा कि चंद्रमा निकल आया है व्रत खोल लें, लेकिन भाभियों ने उसकी बात नहीं मानी और व्रत नहीं खोला।

बहन भाईयों की चतुराई समझ नही पाई

बहन को अपने भाईयों की चतुराई समझ में नहीं आई और उसे देख कर करवा उसे अर्घ्‍य देकर खाने का निवाला खा लिया। जैसे ही वह पहला टुकड़ा मुंह में डालती है उसे छींक आ जाती है। दूसरा टुकड़ा डालती है तो उसमें बाल निकल आता है और तीसरा टुकड़ा मुंह में डालती है तभी उसके पति की मृत्यु का समाचार उसे मिलता है। वह बेहद दुखी हो जाती है।

उसकी भाभी सच्चाई बताती है कि उसके साथ ऐसा क्यों हुआ। व्रत गलत तरीके से टूटने के कारण देवता उससे नाराज हो गए हैं। इस पर करवा निश्चय करती है कि वह अपने पति का अंतिम संस्कार नहीं करेगी और अपने सतीत्व से उन्हें पुनर्जीवन दिलाकर रहेगी।

शोकातुर होकर वह अपने पति के शव को लेकर एक वर्ष तक बैठी रही और उसके ऊपर उगने वाली घास को इकट्ठा करती रही। उसने पूरे साल की चतुर्थी को व्रत किया और अगले साल कार्तिक कृष्ण चतुर्थी फिर से आने पर उसने पूरे विधि-विधान से करवा चौथ व्रत किया, जिसके फलस्वरूप करवा माता और गणेश जी के आशीर्वाद से उसका पति पुनः जीवित हो गया।

इसे भी पढ़े-होलाष्टक 10 मार्च से, जानें क्यों नहीं किए जाते Holashtak में शुभ कार्य

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

you're currently offline