Thursday, June 1, 2023
Homeराज्‍यों की खबरेंउत्‍तराखंडशिक्षित बेरोजगारों के लिए जिले में सुरक्षा जवान की भर्ती 30 नवम्बर...

शिक्षित बेरोजगारों के लिए जिले में सुरक्षा जवान की भर्ती 30 नवम्बर तक

रूद्रपुर, सीएनए। जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत जिले के प्रवासी मजदूर व शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने को सुरक्षा जवान की भर्ती कार्यक्रम का आयोजन 21 नवम्बर 2020 से 30 नवम्बर 2020 तक जिले के समस्त विकास खण्ड स्तर पर सुरक्षा जवान भर्ती का आयोजन हो रहा है।

बताते चले कि यह भर्ती  जिला सेवायोजन विभाग एवं एसआईएस, देहरादून के परस्पर सहयोग से होगा। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को देहरादून में प्रशिक्षण देकर स्थायी नियुक्ति दी जायेगी। जिला सेवायोजन अधिकारी आर0के0पन्त ने बताया है कि रोजगार मेलों से 213 चयनित युवाओं को सफलतापूर्वक नियुक्ति पत्र प्रदान कर दी गई है। उन्होने बताया है कि एस0आई0एस0 देहरादून की ओर से जिले के युवाओं के लिए विकास खण्ड स्तर पर अलग-अलग दिनांकों पर प्रातः 10.00 बजे से भर्ती आयोजित की जायेगी।

28 को खटीमा तथा 30 को रूद्रपुर में भर्ती शिविर का होगा आयोजन

26 नवम्बर 2020 को जिला सेवायोजन कार्यालय,ऊधमसिंह नगर में 57 अभ्यर्थियों ने भर्ती मेले में भाग लिया जिसमें 35 अभ्यर्थियों को चयन स्थल पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। अगला भर्ती कार्यक्रम  27 नवम्बर 2020 को विकासखण्ड सितारगंज,  28 नवम्बर 2020 को खटीमा तथा 30 नवम्बर 2020 को रूद्रपुर में भर्ती शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि भर्ती कार्यक्रम में 500 बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

इच्छुक अभ्यर्थी दसवीं पास, ऊँचाई  168 सेमी. और आयु 21 से 37 वर्ष, वजन 56 किग्रा0 एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों की फोटोकाॅपी, 01 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटोकाॅपी के साथ पंजीयन शुल्क रू0 350/- के साथ भर्ती स्थल पर उपस्थित होगें। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देकर एस0आई0एस0इण्डिया लिमिटेड में स्थायी नियुक्ति दी जायेगी।

नियुक्ति के बाद सुरक्षा जवानों को रू0 12000 से 14000 रू0 मासिक मानदेय के साथ अन्य सुविधायें उपलब्ध कराई जायेगीं, पी0एफ0, गे्रच्युटी, बोनस, ई0एस0आई0 द्वारा मेडिकल सुविधा, सालाना वेतन वृद्वि व प्रमोशन एवं रहने, खाने आदि की सुविधा दी जायेगी। कोविड-19 मानक के अनुरूप मास्क, सैनिटाईजर एवं सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है।उन्होने बताया अधिक जानकारी के लिए इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक भर्ती अधिकारी राम किशन सिंह एवं सहायक भर्ती अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश के मोबाईल नं0- 8318020726 ,7456026599, 9917529293 पर सम्पर्क स्थापित कर विस्तार में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

you're currently offline