Sunday, September 24, 2023
Homeराज्‍यों की खबरेंउत्‍तर प्रदेशशाहपुर क्षेत्र में 70 समेत जनपद में मिले 191 नए मरीज, तीन...

शाहपुर क्षेत्र में 70 समेत जनपद में मिले 191 नए मरीज, तीन की मौत

गोरखपुर,  CNA| जनपद में मंगलवार को 191 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। जिनसे अब जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14312 पहुंच गई है। जिनमें से 12677 मरीज इलाज करा कर ठीक हो चुके हैं, तो वही जनपद में एक्टिव केसों संख्या 1421 रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार, जनपद में विगत 24 घंटों के दौरान तीन कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया। जिनमें से दो की मृत्यु बीआरडी मेडिकल कॉलेज व एक की मृत्यु महानगर के प्राइवेट अस्पताल में हुई है। मरने वाले तीनों पुरुष बताए जा रहे हैं। जिनके उम्र 72 वर्ष,73 वर्ष व 82 वर्ष बताई जा रही है।

जनपद में अब मृतकों की संख्या बढ़कर 214 पहुंच गई है। जनपद में मंगलवार को जो संक्रमण के मामले सामने आए हैं, उनमें शहरी क्षेत्र में 126, ग्रामीण क्षेत्र में 54, व अन्य 11 मरीज विभिन्न क्षेत्रों में पाए गए हैं।

जनपद में मंगलवार को शहरी क्षेत्रों में जो संक्रमण के मामले सामने आए हैं, उनमें शाहपुर क्षेत्र में सर्वाधिक सत्तर, कैंट क्षेत्र में सताइस, राजघाट क्षेत्र में दो, गोरखनाथ क्षेत्र में दस, रामगढ़ ताल क्षेत्र में एक, चिलुआताल क्षेत्र में तीन, कोतवाली क्षेत्र में पांच, गुलरिया क्षेत्र में तीन व तिवारीपुर क्षेत्र में पांच मरीज पाए गए हैं।

जनपद में मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में जो संक्रमण के मामले सामने आए हैं, उनमें बांसगांव क्षेत्र में तीन, चरगावां क्षेत्र में सत्रह, कौड़ीराम क्षेत्र में एक, पिपराइच क्षेत्र में तीन, गोला क्षेत्र में दो, बड़हलगंज क्षेत्र में तीन, गगहा क्षेत्र में दो, खोराबार क्षेत्र में पांच, सहजनवा क्षेत्र में आठ, कैंपियरगंज क्षेत्र में चार, जंगल कौड़िया क्षेत्र में दो, पाली क्षेत्र में एक, सरदार नगर क्षेत्र में तीन व अन्य 11 मरीज विभिन्न क्षेत्रों में पाए गए हैं।

Taja khabro k liye click kare

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

you're currently offline