खबरें हैं कि बीते साल दिसंबर के महीने में संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने बीवी मान्यता दत्त को मुंबई में 100 करोड़ रुपये के चार महंगे फ्लैट गिफ्ट किए थे। चारों ही फ्लैट पाली हिल स्थित इंपेरियल हाइट्स बिल्डिंग में हैं। यहीं पर कई फिल्मी हस्तियों के घर भी हैं। इतना ही नहीं फ्लैट्स के साथ बड़ी पार्किंग भी थी। इसी कारण तीनों की मार्केट वैल्यू पूरे 100 करोड़ रुपये थी।
टैक्स से जुड़े लेन-देन के कारण फ्लैट्स वापस कर दिया
मान्यता दत्त ने भी पति संजय दत्त के फ्लैट वापस कर दिए हैं। एक खबर की मानें तो मान्यता दत्त ने पति संजय दत्त का यह महंगा गिफ्ट वापस कर दिया है। मान्यता ने टैक्स से जुड़े लेन-देन के कारण फ्लैट्स वापस कर दिए हैं।
है ना कमाल की बात! अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त (Sanjay Dutt) जल्द ही मचअवेटेड फिल्म केजीएफ- 2 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में संजय दत्त अधीरा के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। साथ ही वे शमशेरा में भी नजर आएंगे।
इसे भी पढ़े- Saudi ने भारत समेत 20 देशों के यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध, जाने कारण
बीते साल अगस्त के महीने में संजय दत्त को लंग कैंसर होने का पता चला और फिर महीनों तक उनका मुंबई में इलाज चला। आखिरकार फैंस की दुआएं, परिवार का प्यार काम आया और संजय दत्त ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देकर फिर से फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया