Monday, September 25, 2023
Homeराज्‍यों की खबरेंउत्‍तर प्रदेशSaamoohik Vivaah: सभी गरीब बेटियों के हाथ होंगे पीले

Saamoohik Vivaah: सभी गरीब बेटियों के हाथ होंगे पीले

गोरखपुर, सीएनए । चरगावां विकास खण्ड के अंतर्गत सामूहिक विवाह (Saamoohik Vivaah) कार्यक्रम वी.एन.बी.पी.इन्टरमीडिएट कालेज टिकरिया रोड परमेश्वरपुर, महराजगंज में सभी धर्मों के रीति रिवाजों के साथ 111 जोड़ी विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लेकर दाम्पत्य सूत्र में बंधे। जिसमें दो मुस्लिम और 109 हिन्दू जोड़ी का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम बाद मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री व राज्य सभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला व उत्तर प्रदेश सरकार के पशुपालन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद और विशिष्ट अतिथि पिपराईच विधानसभा के विधायक डॉ महेेंद्रपाल सिंह सभी नवदंपति जोड़ी को आशीर्वाद देकर सुखमय और खुशहाल जीवन व्यतीत करने के लिए आशीर्वाद दिए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने किया।

स्मृति चिन्ह भेंट शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया

वीएनबीपी इन्टरमीडिएट कालेज परमेश्वरपुर, महराजगंज के प्रांगण में सर्व प्रथम आये मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को ब्लाक प्रमुख और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुनील पासवान ने साफा पहनाकर, बुके और स्मृति चिन्ह भेंट शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके पश्चात पंडित धनश्याम मिश्र, शिव मंगल मिश्र,रूपक लाल मिश्र और मौलना मोहम्मद हदीश ने सामुहिक विवाह कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार और कलाम पढ़कर विवाह संपन्न कराये। जिसमें सबनम-शकील, शाहीबून-अशरफ अंसारी,संकुतला-बबलू, रूक्मिणी-बाबूराम,सुमन-प्रदीप, आराध्य-राजेश सहित कुल 111 जोड़ी विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह (Saamoohik Vivaah) समाज हित में बहुत ही सराहनीय कदम है। इस समुहिक विवाह (Saamoohik Vivaah) में सभी गरीब बेटियों की होंगे हाथ पीले ।

सभी धर्मों के बेटियों का होगा विवाह : जयप्रकाश निषाद

मुख्य अतिथि जय प्रकाश निषाद ने कहा जिन किसान भाईयों की लड़कियों की शादी नहीं हो पा रहा वेे इस सामुहिक विवाह (Saamoohik Vivaah) कार्यक्रम के द्वारा सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर सभी धर्मों के अपने अपने लड़की के हाथ पिले कर सकते हैं । जो विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ महेन्द्रपाल सिंह ने कहा कि किसी भी सरकार ने ऐसा सामुहिक विवाह कार्यक्रम नहीं किया है लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज जी ने करके दिखा दिया है।

सभी 111 नवदम्‍पतियों के सुखमय जीवन की कामना की

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने कहा कि मैं सर्व प्रथम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व आये हुये सभी जनप्रतिनिधियों, क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त करते हुये आज सभी 111 नव दाम्पत्य जीवन के उज्ज्वल भविष्य की कामना किये और इसी माह में आप सभी के आशीर्वाद से दुसरी बार और अपने कार्यकाल में तीसरी बार बहन-बेटियों की शादी करा सका जिसके उपरांत मुझे यह महसूस हुआ कि कन्यादान ही महाधर्म है।

शिव प्रताप शुक्ला,जय प्रकाश निषाद, डॉ महेेंद्रपाल सिंह, सुुनील पासवान नेे दाम्पत्य नव जोड़ी को उपहार स्वरूप गृहस्थी का समान भेंट किया। खण्ड विकास अधिकारी कृतिका अवस्थी ने बताया कि पैंतीस हजार रुपया लड़की के खाते में भेजा जाएगा। साथ ही दस हजार रुपया का सामान घर गृहस्थी बसाने के लिए दिया गया है। इस कार्यक्रम का संचालन बृजेश सिंह ने किया।

इसे भी – ICC ने जारी किया महिला वर्ल्ड कप का शेड्यूल

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य वारसी अहमददर्जा, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम आसरे निषाद ,विकास चौबे ,बलवंत यादव, प्रबंधक गुलाब यादव, प्रधानाचार्य अरुण देव, ग्रामप्रधान महेन्द्र यादव,अरविन्द सिंह,फूलदेव निषाद, नरेंद्र सिंह, आदित्य चौहान,दयाशंकर मिश्र, जिला पंचायत सदस्य हनुमान बेलदार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव,पंकज मिश्र उर्फ लोचन, जोखन निषाद, राजेन्द्र पांडेय, स्वामीनाथ यादव, नंदकिशोर शर्मा, असजद खान उर्फ डिस्को, उमेश पासवान,प्रधान राजेश निषाद,रघुनाथ पाण्डेय, आशीष पासवान सहित अनेक लोगउपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

you're currently offline