Saturday, March 25, 2023
Homeराज्‍यों की खबरेंउत्‍तर प्रदेशप्रधान प्रत्याशियों की बांटी शराब (alcohol) पीने से 10 लोगों की मौत

प्रधान प्रत्याशियों की बांटी शराब (alcohol) पीने से 10 लोगों की मौत

मेरठ, सीएनए। मेरठ (Meerut) जिले के एक ही गांव के कई लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) के दौरान बांटी गई शराब (alcohol) को पीने के बाद इन लोगों की हालत बिगड़ गई।

जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि प्रत्याशियों ने जहरीली शराब (alcohol) बांटी थी जिसे पीकर गांव के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

गांव के कई परिवारों के युवक जहरीली शराब (alcohol) पीने से दम तोड़ चुके हैं। हैरान करने वाली बात है कि मृतकों में से किसी का भी पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया गया। आनन-फानन में सभी के अंतिम संस्कार कर दिए गए। मृतकों के परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले को दबाने की कोशिश की।

alcohol के ठेकों को पुलिस ने किया सील

इंचोली थाना अध्यक्ष की तरफ से आरोपी प्रधान प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि एक आरोपी अभी भी फरार है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में गांव के दो शराब के ठेकों को सील करवा दिया है।

लोगों की मानें तो पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने शराब बांटी थी जिसे पीने से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई। इसके बाद उनमें से कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि कुछ लोगों ने इलाज ना मिलने के कारण घर में दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़े-remdesivir असली है या नकली ऐसे करें पहचान

घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतकों के परिवारवालों के ऊपर दबाव बनाया और शवों का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही करवा दिया। इस मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की गई तो लोकल थाना हरकत में आई। जहरीली शराब पीने से इतनी संख्या में लोगों की हुई मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों में प्रधान प्रत्याशियों के खिलाफ गुस्सा है। वहीं, पुलिस की लचर कार्यप्रणाली को लेकर भी उनमें आक्रोश बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

you're currently offline