Monday, September 25, 2023
Homeदेश-विदेशरजिस्ट्रेशन के बाद अब क्या, जानें वैक्‍सीन लगवाने से पहले हर सवाल...

रजिस्ट्रेशन के बाद अब क्या, जानें वैक्‍सीन लगवाने से पहले हर सवाल का जवाब

नई दिल्‍ली, सीएनए। 18 साल से अधिक उम्र वालों को कोरोना वैक्‍सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन (registration) शुरू हो गया है। एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी वयस्कों को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी।

इसके लिए बुधवार शाम से रजिस्ट्रेशन (registration) भी शुरू हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि वैक्सीन के जरिये कोरोना की खतरनाक हो चुकी दूसरी लहर को थामने में कुछ हद तक मदद मिलेगी।

वहीं, 24 राज्यों ने मुफ्त में वैक्सीन लगाने की घोषणा भी कर दी है। हालांकि, वैक्सीन की आपूर्ति में देरी की वजह से कुछ जगहों पर 1 मई से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। आइए जानते हैं कि वैक्सीन लगवाने के लिए क्या-क्या करना होगा।

ऐसे करें registration

  1. कोरोना वैक्सीन के लिए आरोग्य सेतु ऐप या कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  2. https://selfregistration.cowin.gov.in/ लिंक पर जाकर भी आप रजिस्टर कर सकते हैं।
  3. सबसे पहले आप मोबाइल नंबर को वैरिफाई करें जिसके लिए आपके पास एक ओटीपी आएगा।
  4. फिर आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड की जानकारी देनी होगी।
  5. एक मोबाइल नंबर से चार लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

इन दस्तावेज की जरूरत होगी
पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी

रजिस्ट्रेशन के बाद क्या होगा
registration में ही आपको अस्पताल, उपलब्ध तारीख और अपॉइंटमेंट का समय चुनना होगा। इसके बाद आप के पास अपॉइंटमेंट बुक होने का मैसेज आएगा। फिर निर्धारित समय पर जाकर आप वैक्सीन का डोज ले सकते हैं। जिस आईडी का इस्तेमाल आपने रजिस्ट्रेशन में किया था, उसे साथ ले जाना जरूरी होगा।

ये राज्य मुफ्त में वैक्सीन लगाएंगे
बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, गोवा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, ओडिशा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक और उत्तराखंड ने मुफ्त में वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है।

राज्यों पर कितना खर्च आएगा
राज्य दो प्रमुख निर्माताओं से टीके खरीदेंगे। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि वह अपनी कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ को 300 रुपये प्रति खुराक की कीमत पर राज्य सरकारों को देगा। कोवैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक 600 रुपये की कीमत पर प्रत्येक खुराक राज्य सरकारों को बेचेगी। एक अनुमान के मुताबिक भारत में कुल युवा आबादी 25 करोड़ है।

ये वैक्सीन लगवाने से परहेज करें

  1. गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं
  2. अगर किसी को कोरोना के लक्षण हों
  3. यदि कोई व्यक्ति अन्य किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हों तो पहले डॉक्टर की सलाह लें
किस राज्य ने कितने टीके का ऑर्डर दिया
राज्य डोज
यूपी 01 करोड़
दिल्ली 1.34 करोड़
बिहार 01 करोड़
झारखंड 75 लाख
उत्तराखंड 1 करोड़ 10 लाख
राजस्थान 3.75 करोड़
छत्तीसगढ़ 50 लाख
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

you're currently offline