गोरखपुर (सीएनए)। हरपुर थाना अंतर्गत हरपुर बुदहट गांव मेंं एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने ट्र्रै्क्टर से दर्जनों को घायल कर दिया। युवक टैक्टर काे ले जाकर गाहासाड़ रेलवे पुल के पास खाई में गिर कर पलट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित पुत्र गणेश चंद उपाध्याय जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है दरवाजे पर खड़ा पावर टेक स्टार्ट ट्रैक्टर अचानक घर से निकल पड़ा।परिजन को जानकारी लोग उसकी तलाश में निकल पड़े। तब तक वह दर्जनों लोगों को घायल करते हुए गीड़ा थाना क्षेत्र के गहासाड़ रेलवे पुल के पास पहुंचा और खाई में गिर कर पलट गया।
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी
राहगीरों ने घटना की सूचना 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी। सहजनवा व गीड़ा पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस हाइड्रा की मदद से ट्रैक्टर व अर्ध विक्षिप्त चालक को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने बताया की अमित मानसिक संतुलन ठीक नहीं है विगत 3 वर्षों से इसका इलाज हो रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह का कहना है कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।