जी, हा एक तो महंगाई ने आमआदमी का जीना मुहाल कर दिया है उस पर तेल कंपनियों ने भी आग में घी डालने का काम किया है।आये दिन रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) के दामों में वृध्दि कर दी जा रही है। आज यानी 1 सितंबर को रसोई गैस के कीमतों में 25 रुपए बढ़ा दिए गए। जिससे अब रसोई गैस अब आमआदमी की पहुँच से दूर हो गया है।
तेल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमतों में बढ़ोतरी कर 14.2 किलो वाले गैर सब्सिडी LPG सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। इतना ही नहीं 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है, इसके दाम प्रति सिलेंडर 75 रुपये बढ़ा दिए गए हैं।
25 रुपये महंगा हुआ LPG cylinder
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला LPG सिलेंडर अब 884.5 रुपये का हो गया है। जबकि इसके पहले ये 859.50 रुपये का मिल रहा था। इसके पहले 17 अगस्त को LPG सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ाए गए थे। और इसके पहले 1 जुलाई को LPG सिलेंडर के दाम 25.50 रुपये बढ़ाए गए थे।
शहर पुराना रेट नया रेट
दिल्ली 859.50 884.5
मुंबई 859.50 884.5
कोलकाता 886 911
चेन्नई 875.50 900.5
लखनऊ 897.5 922.5
अहमदाबाद 866.50 891.5
भोपाल 840.50 890.5
इस साल 190.50 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर
आपको बता दें कि साल 2021 की शुरुआत यानि जनवरी में दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए. इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए।
मार्च में (LPG cylinder) के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया। अप्रैल की शुरुआत में हुई 10 रुपये की कटौती के बाद घरेलू रसोई गैस के दाम दिल्ली में 809 रुपये हो गए थे। साल भर में देखें तो LPG सिलेंडर के दाम 190.50 रुपये तक बढ़ चुके हैं। जबकि दिसंबर से लेकर अब तक लगभग 300 रुपए सिलेंडर के दाम बढ़ चुके हैं।