आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने ट्वीटर पर अपनी शादी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से होने का ऐलान किया। अपने ट्वीट में उन्होंने सुष्मिता को बेटर हाफ बताया था। इससे चर्चा शुरू हुई कि दोनों ने मालदीव में शादी की है। लेकिन, तुरंत ही मोदी की तरफ से सफाई भी आ गई कि वे एक-दूसरे को अभी डेट कर रहे हैं। जल्द ही शादी भी करेंगे।
हाल ही में सुष्मिता सेन शादी पर कमेंट कर सुर्खियों में आई थीं। सुष्मिता कई रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, लेकिन शादी के बंधन में अब तक नहीं बंधी थीं। शादी ना करने पर अब उन्होंने कहा है कि मैं 3 बार शादी करने के बेहद करीब थी पर भगवान ने मुझे बचा लिया। सुष्मिता की उम्र 47 साल हो चुकी है।
गौरतलब है कि ललित मोदी मौजूदा वक्त में एक बिजनेस मैन हैं। साल 2008 में उन्होंने ही आईपीएल मॉडल की शुरुआत की थी। वहीं बाद में विवाद सामने आने के बाद सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय के शिकंजे से बचने के लिए वो लंदन भाग गए थे। जबकि सुष्मिता सेन साल 1994 में मिस यूनिवर्स बनी थी।
इसे भी पढ़े-8699 रुपये में लॉन्च हुआ 6GB RAM की पावर वाला LAVA Blaze स्मार्टफोन
सुष्मिता ने इन सितारों को भी डेट किया
- रोहमन शॉल: सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल को ढाई साल से डेट किया है। रोहमन और सुष्मिता की उम्र में 15 साल का अंतर है। सुष्मिता जहां 46 साल की हैं। वहीं, रोहमन 30 साल के हैं। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। रोहमन की सुष्मिता की दोनों बेटियों रेनी और अलीशा के साथ भी बेहतरीन बॉन्डिंग है, वे खुद को दोनों का पापा बताते रहे हैं।
- विक्रम भट्ट: मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता का नाम सबसे पहले फिल्ममेकर विक्रम भट्ट के साथ जुड़ा था। सुष्मिता और विक्रम फिल्म दस्तक (1996) की शूटिंग के दौरान करीब आए थे। कुछ समय के रिलेशन के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
- रणदीप हुड्डा: रणदीप हुड्डा भी कभी सुष्मिता के साथ अपने अफेयर के चलते सुर्खियों में रहे थे। दोनों फिल्म कर्मा, कंफेशन और होली में साथ काम करने के दौरान करीब आए थे।
- वसीम अकरम: सुष्मिता के 2013 के दौरान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ अफेयर की खबरें भी काफी सुर्खियों में थीं। कहा तो ये भी गया था कि दोनों शादी करने वाले हैं, लेकिन सुष्मिता ने इन खबरों का खंडन किया था।
- ऋतिक भसीन: 2015 के आसपास, सुष्मिता मुंबई के एक रेस्त्रां मालिक ऋतिक भसीन के साथ अफेयर के चलते सुर्खियों में थीं। दोनों को कई बार पब्लिक आउटिंग में साथ देखा गया था।
- मुद्दसर अजीज: डायरेक्टर मुद्दसर अजीज भी उन लोगों में से थे जिनका सुष्मिता के साथ अफेयर रहा। सुष्मिता ने मुद्दसर की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म दूल्हा मिल गया में भी काम किया था जो कि फ्लॉप रही थी।