Thursday, June 1, 2023
Homeखेल/खिलाड़ीIPL 2021: वरुण व संदीप को कोरोना, आज का KKR Vs RBC...

IPL 2021: वरुण व संदीप को कोरोना, आज का KKR Vs RBC का मैच स्थगित

नई दिल्ली, सीएनए। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच मैच खेला जाना था। इस मैच को स्थगित कर दिया गया है।

मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था, हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। ऐसा माना जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कैंप में कोविड-19 से जुड़ी दिक्कतों की वजह से इस मैच को स्थगित किया जा सकता है।

मैच को किया गया रिशेड्यूल

जानकारी के मुताबिक इस मैच को रिशेड्यूल कर दिया गया है। एक खबर के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

आईपीएल (IPL 2021) का आयोजन बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में हो रहा है। अभी तक आईपीएल (IPL 2021) के 29 मैच खेले जा चुके हैं और किसी भी मैच के आयोजन में किसी तरह की रुकावट नहीं आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) या आईपीएल की ओर से इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

इसे भी पढ़े- कोरोना संक्रमण से एक और बालीवुड अभिनेता की मौत(Opens in a new browser tab)

खबरों की माने तो आज दोपहर तक इसकी आधिकारिक घोषणा होगी और साथ ही बताया जाएगा कि किस तारीख को यह मैच खेला जाएगा। IPL 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) सात मैच खेल चुका है और पांच जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की बात करें तो सात मैचों में उसके खाते में महज दो जीत हैं और यह टीम प्वॉइंट टेबल में सातवें पायदान पर है।

इसे भी पढ़े-अब इस राज्‍य ने लगाया 14 दिनों का लॉकडाउन, 5 मई से जारी होंगे प्रतिबंध

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

you're currently offline