Thursday, March 28, 2024
Homeदेश-विदेशसरकारी कर्मचारियों को त्‍यौहारी तोहफा! घूमने-फिरने को मिलेंगा पैसा

सरकारी कर्मचारियों को त्‍यौहारी तोहफा! घूमने-फिरने को मिलेंगा पैसा

नई दिल्ली, सीएनए। केन्‍द्र की मोदी सरकार ने केन्‍द्रीय कर्मचारियों को दशहरा का विशेष तोहफा दिया है। केन्‍द्र ने अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ाने के लिए आज कई महत्वपूर्ण ऐलान किये हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कंज्यूमर खर्च बढ़ाने के लिए एलटीसी (LTC) के तहत कैश वाउचर ​स्कीम (Cash Voucher Scheme) का ऐलान किया है।

करें भी पढ़े-अचानक पॉवर कट से अंधेरे में डूबी देश की आर्थिक राजधानी

वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए लीव ट्रैवल कंसेशन यानी एलटीसी को लेकर विशेष ऐलान किया है. इसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों को 4 साल में एक बार एलटीसी का लाभ दिया जाएगा। एक एलटीसी उन्हें भारत में कहीं भी घूमने के लिए और एक होमटाउन जाने के लिए दिया जाएगा।

भारत में कहीं और घूमने की स्थिति में होमटाउन जाने के लिए दो बार एलटीसी का लाभ दिया जाएगा. इस स्कीम के तहत कर्मचारियों के स्केल और पद के आधार पर उन्हें हवाई या ट्रेन यात्रा की प्रतिपूर्ति दी जाएगी. इसके अलावा 10 दिन की छुट्टी (Pay+DA) का भी प्रावधान होगा।

ताजा खबरों के लिए क्‍लक करें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments