Sunday, September 24, 2023
Homeराज्‍यों की खबरेंउत्‍तर प्रदेशयूपी में अब शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे...

यूपी में अब शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक सब कुछ रहेगा बंद 

लखनऊ, सीएनए। यूपी में तेजी से फैल रहे कोरोना को देखते हुए आज योगी सरकार ने एक और फैसला लिया है। प्रदेश में अब तीन दिन लॉकडाउन रहेगा। शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। अभी शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी थी।

यूपी में तेजी बढ़ रहा कोराना

आंकड़ों के अनुसार बुधवार देर रात तक 29824 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इससे पहले एक दिन में 30 हजार से कम मामले 20 अप्रैल को आए थे। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 266 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। कोरोना की दूसरी लहर में एक दिन में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

यूपी में अब कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 3,00,041 है।राहत की बात यह है कि संक्रमितों की संख्या में यह कमी जांच बढ़ने के साथ-साथ आ रही है। बीते दिन कुल 1,86,588 सैम्पल की जांच की गयी जबकि इससे पहले 26 अप्रैल को 1,84,144 सैम्पल की जांच हुई थी।

इसे भी पढ़े-रजिस्ट्रेशन के बाद अब क्या, जानें वैक्‍सीन लगवाने से पहले हर सवाल का जवाब

राजधानी लखनऊ में 3759 नए मामले

यूपी की राजधानी लखनऊ और प्रयागराज में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार कम होने की तरफ है। बीते 24 घंटों में लखनऊ में कोरोना के कुल 3759 नए संक्रमित मिले जबकि इससे ज्यादा 6214 लोग स्वस्थ हुए। लखनऊ में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से मौतों की तादाद भी कम हुई, इस अवधि में यहां कुल 13 मौतें कोरोना संक्रमण से हुईं।

लखनऊ में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 46,598 है। 21 अप्रैल को लखनऊ में कोरोना के कुल 5902 नए मरीज मिले थे और 2269 लोग स्वस्थ हुए थे, 21 लोगों की मौत हुई थी। वहीं प्रयागराज में इस अवधि में कोरोना संक्रमित कुल 1261 नए मरीज मिले और 2257 स्वस्थ हुए मगर यहां मौतें सबसे ज्यादा कुल 21 लोगों की कोरोना संक्रमण से हुई। प्रयागराज में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 15,001 है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

you're currently offline