Sunday, September 24, 2023
Homeलाइफस्टाइलटेक्नॉलॉजीWhatsApp Web का ये खास फीचर क्‍या आप जानते है?

WhatsApp Web का ये खास फीचर क्‍या आप जानते है?

सीएनए, टेक डेस्‍क। आज हम आपक को WhatsApp Web के एक ऐसे खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना WhatsApp को खोले मैसेज पढ़ सकते हैं और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा।

बता दें कि WhatsApp पर यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस शानदार रहे इसके लिए कंपनी नए और बेहद खास फीचर्स लेकर आती रहती है। व्हाट्सऐप के ऐसे कई फीचर्स हैं जिनके बारे में लोगों को पता नहीं है। ऐसा ही एक मजेदार फीचर है जिससे आप सामने वाले को बिना पता लगे आप उसके मैसेज पढ़ सकते हैं।

खास बात ये है कि इसके लिए आपको व्हाट्सऐप पर ऑनलाइन आने या दिखने की भी जरूरत नहीं है। आप इस सिंपल ट्रिक को अपना कर सामने वाले को बिना पता लगे उसके मैसेज पढ़ सकते हैं। तो जान लीजिए ये खास ट्रिक।

ऐसे पढ़े WhatsApp मैसेज
  1. सबसे पहले आपको अपने फोन के व्हाट्सऐप को उसे WhatsApp Web से जोड़ना होगा।
  2. WhatsApp को वेब WhatsApp से जाेड़ने के लिए उसे ओपन करें, उसके बाद साइड में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें।
  3. फ‍िर आपको WhatsApp Web का ऑप्शन नज़र आएगा। WhatsApp Web में दिए गए QR Code को अब अपने मोबाइल के व्हाट्सऐप QR कोड से स्कैन कर लें।
  4. अब आपके लैपटॉप या कंप्यूटर पर WhatsApp अकाउंट ओपन हो जाएगा।
  5. WhatsApp Web खुलने के बाद अगर कोई मैसेज आए तो आपको उस मैसेज को खोले बिना कर्सर उस चैट पर लेकर जाना होगा।
  6. अब मैसेज पर बिना क्लिक किए सिर्फ कर्सर उस मैसेज पर रखने से आप पूरा मैसेज पढ़ सकते हैं।
  7. इस ट्रिक से मैसेज पढ़ने से मैसेज भेजने वाले को पता भी नहीं चलेगा और आप उसका मैसेज आसानी पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़े- अब Audience को स्‍टेडियम में नही दी जाएगी एंट्री, जाने क्‍यों

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

you're currently offline