Wednesday, September 27, 2023
Homeदेश-विदेशदेश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 82,170 नए केस, 1,039...

देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 82,170 नए केस, 1,039 की मौत

नई दिल्ली, सीएनए। देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना से 60,73,348 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 95,574 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 50,13,367 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,63,551 है।वहीं पूरे महाराष्ट्र राज्य की बात करें तो यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,39,232 है।

इस समय यहां पर सक्रिय मामलों की संख्या 2,73,228 है। वहीं 10,30,015 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 35,571 लोग कोरोना की चपेट में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों लगातार इजाफा हो रहा है।

यहां रविवार को 24 घंटों में कोरोना के 3292 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 42 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 2 लाख 71 हजार 117 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 29,228 है। वहीं 2,36,651 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 5,235 लोगों की जान जा चुकी है।

ताजा खबरों के लिए क्लिक करें 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

you're currently offline