Thursday, June 1, 2023
Homeराज्‍यों की खबरेंउत्‍तर प्रदेशडायल 112 ने प्रेमिका की फरियाद सुन प्रेमी को थाने बुलाया और...

डायल 112 ने प्रेमिका की फरियाद सुन प्रेमी को थाने बुलाया और करा दी शादी

चंदौली, सीएनए।  एक कहावत है मियां बीबी राजी तो क्या करेगा काजी.. इसी कहावत को दो प्रेमियों ने चरितार्थ किया है। शहाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम राममाड़ो की एक लड़की ने डायल 112 पर फोन करके अपनीआप बीती सुनाई और अपने प्रेमी से शादी करवाने की मदद मांगी।

जिस पर 112 की टीम फोन नंबर के माध्यम से प्रेमी चंदन पाठक को बुलाकर शहाबगंज थाना प्रभारी ने दोनों पक्ष की रजामंदी से शादी करवा दी। थाना परिसर में बने मंदिर में दोनों पक्षों के नाते -रिश्तेदार व लोगों की उपस्थिति पर चंदन व उसकी प्रेमिका एक दूजे के बंधन में बंध गए।

वहीं थाना के मौजूदा थाना प्रभारी व अन्य लोगों ने दोनों प्रेमी जोड़े को आशीर्वाद देकर जीवन की नई शुरुआत करने की शुभकामनाएं दी। इस संबंध में शहाबगंज थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि 112 के माध्यम से इस प्रेम प्रसंग का मामला लाया गया था, जिस पर दोनों परिवार की रजामंदी पर लड़के और लड़की की शादी करा दी गई है और लड़की हंसी खुशी अपने ससुराल चली गई है।

ताजा खबरोंं के लिए क्लिक करें 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

you're currently offline