Saturday, December 2, 2023
Homeलाइफस्टाइलटेक्नॉलॉजीइस ई-कामर्स साइट से सिर्फ 3232 रूपये में खरीदे स्‍मार्ट टीवी

इस ई-कामर्स साइट से सिर्फ 3232 रूपये में खरीदे स्‍मार्ट टीवी

ई-कॉमर्स साइट्स अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 32 इंच की टीवी सिर्फ 3232 रुपए में बेचेगी। अगर आप इंडियन ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं तो आपको भारी छूट का फायदा मिल सकता है।

टेलीविजन ब्रांड शिंको 3,232 रुपए में बेचेगीं टीवी

भारतीय टेलीविजन ब्रांड शिंको (shinco) ने स्मार्ट टीवी पर खास ऑफर का ऐलान किया है। कंपनी अपने SO328AS (32) मॉडल को अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में सिर्फ 3232 रुपए में बेचेगी।

फेसबुक पेज से जुड़े

कंपनी के बयान के मुताबिक, अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में आपको 32 इंच वाले SO328AS स्मार्ट टीवी के लिए सिर्फ 3,232 रुपए खर्च करने होंगे। इस सेल का आयोजन 18 अक्टूबर हो रहा है।

टीवी के फीचर्स

  • शिंको के इस टीवी में यूनिवॉल यूजर इंटरफेस, ऐंड्रॉयड 8 जैसे फीचर्स हैं।
  • इसमें HRDP टेक्नॉलजी, 3 HDMI और दो यूएसबी पोर्ट, ए-53 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
  • इसके अलावा इसमें 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज दी जा रही है।
  • साथ ही 20 वाट स्पीकर्स, ब्लूटूथ की सुविधा भी ग्राहकों को मिलती है।

आपको बता दें कि कंपनी 4K, फुल एचडी और एचडी रेडी स्मार्ट टीवी व एचडी रेडी एलईडी टीवी पर भी बंपर छूट दे रही है। इसके अलावा ग्राहकों को नो-कॉस्ट ऑफ EMI की भी सुविधा मिलेगी।

वहीं, शिंको इंडिया के संस्‍थापक अर्जुन बजाज के मुताबिक, कंपनी ने पिछले साल अपनी पहली वर्षगांठ पर 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी को अमेजन सेल में सिर्फ 5,555 रुपए में ग्राहकों को उपलब्ध कराया था। वहीं, इस साल दूसरी वर्षगांठ पर कंपनी 32 इंच वाले टीवी को 3,232 रुपए में उपलब्ध करा रही है।

ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

you're currently offline