नई दिल्ली, सीएनए। सर्राफा बाजार में 18 कैरेट गोल्ड (gold) की कीमत गिरकर 35513 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं, आज सर्राफा बाजारों 24 कैरेट सोने का भाव शुक्रवार के मुकाबले 455 रुपये गिरकर 47351 रुपये पर आ गया है। वहीं चांदी भी आज 727 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है।
चांदी 984 रुपये टूटी
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना (gold) 81 रुपये की गिरावट के साथ 46,976 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 47,057 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
बाजार जानकारों के मुताबिक डालर के मुकाबले रुपये की दर में सुधार आने से सर्राफा बाजार में गिरावट रही। चांदी का भाव भी इस दौरान 984 रुपये गिरकर 67,987 रुपये प्रति किलो रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 68,971 रुपये पर बंद हुआ था।
इसे भी पढ़े-मरीज को Remedisvir की जगह पानी भरकर लगाया इंजेक्शन, मौत
सोमवार को आरंभिक कारोबार में रुपया 24 पैसे की तेजी के साथ 74.77 रुपये प्रति डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली बढ़कर 1,779 डालर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 26.02 डालर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”डॉलर के कमजोर होने और महामारी को लेकर चिंता के चलते सोने की कीमतों को समर्थन मिल रहा है।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।