Monday, September 25, 2023
Homeदेश-विदेशभैंस (Buffalo) ने महिला की बचाई इज्‍जत, आरोपियाेंं पर केस दर्ज

भैंस (Buffalo) ने महिला की बचाई इज्‍जत, आरोपियाेंं पर केस दर्ज

बेंगलूरु, खबर संसार। यह अपने आप में एक अनोखी घटना लगती है लेकिन सच है। एक भैंस (buffalo) ने महिला चरवाहे की उस वक्त मदद की जब दो बदमाशों ने उसके साथ जबर्दस्ती करने का प्रयास किया। यह घटना हावेरी जिले की सवाणूर तहसील के हीरेमराहल्ली गांव में हुई।

गांव के लोगों का पालतू जानवर चराती है महिला

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकरी के अनुसार हीरेमराहल्ली निवासी एक महिला (30) गांव के लोगों के पालतू जानवर चराने ले जाती है। नीलगिरी झाडिय़ों में भैंसें (Buffalo) चराते समय आरोपी बसवराज (34) और परशुराम (32) कोई पता पूछने के बहाने महिला को जबरन एक मंदिर के पीछे ले गए और उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया।

इसे भी पढ़े- गांव के लोगों का पालतू जानवर चराती है महिला

पुलिस ने केस दर्ज किया

महिला ने मदद के लिए शोर मचा दिया तो अचानक एक भैंस वहां आ गई। भैंस (Buffalo) ने अपने नुकीले सींगों से आरोपियोंं पर हमला कर दिया। यह देख कर दोनों डर गए और महिला को छोड़ कर वहां से भाग खड़े हुए। महिला की शिकायत पर सवणूर ग्रामीण पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

you're currently offline