Thursday, June 1, 2023
Homeदेश-विदेशbreking news: शोपियां में आतंकी हमले में सेना का एक जवान शहीद

breking news: शोपियां में आतंकी हमले में सेना का एक जवान शहीद

breking news, सिटी न्‍यूज एलर्ट। सोपियां में धारा 144 लागू होने पर रोडब्लॉक ड्यूटी में लगे सतना के लाल कर्णवीर सिंह आतंकी हमले में शहीद हो गए। बताया जा रहा है की एक गाड़ी वहां से निकलने का प्रयास कर रही थी जिसमें चार आतंकी थे। breking news

जिन्होंने वहां पर रुकते ही फायर कर दिया। जिससे शहीद के सिर में गोली लग गई। इस घटना के बाद सतना में स्थित उनके गांव देव मऊ दलदल में मातम छाया हुआ है। घर से मां की चितकारें उठ रही हैं। सभी आंखों में आंसू हैं। 

सतना के रहने वाले थे शहीद कर्णवीर

जानकारी के मुताबिक शहीद आरक्षक कर्णवीर सिंह 24 वर्ष सतना के ग्राम देव मऊ दलदल बनाफर टोला के रहने वाले थे। उनका सतना में उतैली थाना कोलगवां में भी निवास है। बताया गया है कि सेना में उनकी भर्ती सन 2017 में 21 राजपूत रेजीमेंट में हुई थी। breking news

इसे भी पढ़े- इस बार सिर्फ इतनों दिनों की है Navratri, जाने कैसे करें मां की पूजा-अर्चना

जो वर्तमान में 44 राष्ट्रीय रायफल्स में डेपुटेशन में शोपियां में पदस्थ थे। शहीद के पिता भी आर्मी में सूबेदार मेजर से वर्ष 2017 में सेवानिवृत्त हुए हैं। शहीद के बड़े भाई शक्ति सिंह जशपुर नगर छत्तीसगढ़ में इंजीनियर हैं । शहीद अविवाहित हैं जो मंगलवार की सुबह सोपियां में धारा 144 लागू होने पर रोडब्लॉक ड्यूटी में लगे थे।  breking news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

you're currently offline