Sunday, September 24, 2023
Homeलाइफस्टाइलटेक्नॉलॉजीभारत में रियलमी ने लॉन्च किया एसएलईडी टीवी, जानें फीचर्स

भारत में रियलमी ने लॉन्च किया एसएलईडी टीवी, जानें फीचर्स

इंडिया में फेस्टिवल सीज़न शुरू होने से पहले ही चीनी मोबाइल कंपनी ने भारत में रियलमी कंपनी ने अपने नए शानदार प्रोडक्ट्स भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने सेल का ऐलान भी कर दिया है जो कि 16 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

इस प्रोडक्ट्स लॉन्च में स्मार्ट एसएलईडी टीवी, स्मार्टफोन, साउंड बार सिस्टम, इलेक्ट्रिक टूथब्रश, स्मार्ट कैमरा, रियलमी स्मार्ट प्लग, सेल्फी ट्रायपॉड और ईयर बड्स शामिल हैं। रियलमी ने दुनिया का सबसे पहला एसएलईडी 4के टीवी भी लॉन्च किया है। इसके फीचर की बात करें तो इसमें 9.5 एमएम के थिन मेटल बेजल-लेस डीज़ाइन, मेटल स्टैंड, सिनेमैटिक डिस्प्ले, आदि बहुत कुछ है।

रियलमी के 55-इंच एसएलईडी टीवी की कीमत

55-इंच एसएलईडी की कीमत भारत में 42,999 रुपये रखी गई है। लेकिन टीवी को शुरुआत में इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत पहली सेल में 39,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट और रियलमी.कॉम पर प्री-बुकिंग के लिए 15 अक्टूबर मध्यरात्री 12 बजे (16 अक्टूबर सुबह 12:01 बजे) से उपलब्ध हो जाएगा।

रियलमी एसएलईडी टीवी के फीचर्स

यह टीवी एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड है, जिसमें मीडियाटेक प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें सिनेमैटिक डिस्प्ले मौजूद है, जो 1.7 बिलियन रंगों के साथ 4के- अल्ट्रा एचडी रिज़्लूशन देता है। इसका डिस्प्ले पैनल 94.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसमें दिए गए हैं। रियलमी के स्मार्ट टीवी में 16 जीबी की स्टोरेज क्षमता भी है, जिसमें आप अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, समेत अन्य ऐप्स डाउनलोड कर फुल-ऑन एंटरटेनमेंट का मज़ा ले सकते हैं। इस एसएलईडी टीवी के बॉटम में 4 स्पीकर मौजूद हैं, जिसमें बेहतर साउंड क्वॉलिटी का दावा किया गया है।

टीवी के स्पेसिफिकेशंस

यह टीवी क्वाड-कोर मीडियाटेक चिपसेट पर काम करता है, जिसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ कोर्टेक्स-ए55 सीपीयू और माली-470 एमपी3 जीपीयू मौजूद है। इसते साथ ही टीवी में डॉल्बी ऑडियो तकनीक के साथ 24 वॉट क्वॉड स्टीरियो स्पीकर सिस्टम भी है। बॉयर्स को टीवी में 7 डिस्प्ले मोड जैसे की स्पोर्ट, स्टैंडर्ड, गेम, विविड, मूवी, एनर्जी सेविंग और यूज़र मोड।

यह टीवी गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें तीन एचडीएमआई पोर्ट, एक एवी आउट, दो यूएसबी पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट और एक हेडफोन जैक शामिल हैं। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.0 और इन्फ्रारेड के साथ ही वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा, इस टीवी के साथ समर्पित नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो और यू-ट्यूब के लिए हॉटकीज़ वाला स्मार्ट रिमोट आता है।

ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

you're currently offline