Thursday, June 1, 2023
Homeधर्म-कर्ममेष raashi वाले जातकों को हो सकती है आर्थिक क्षति, तुला वालों...

मेष raashi वाले जातकों को हो सकती है आर्थिक क्षति, तुला वालों का समय रहेगा खराब

मेष-raashi के जातकों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ सकती है। वाणी अनियंत्रित हो सकती है। गलत भाषा के प्रयोग से बचें और वाणी को अनियंत्रित न होने दें। पूंजी का निवेश अभी न करें। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, मुख रोग या नेत्र रोग हो सकता है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति करीब-करीब ठीक रहेगी। काली वस्‍तु का दान करना अच्‍छा रहेगा।

वृषभ-नकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। ये हर दिशा में प्रभावित करेगी आपको। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति करीब-करीब ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय कहा जाएगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

मिथुन-खर्च की अधिकता, नेत्र पीड़ा, सिरदर्द की परेशानी, अज्ञात भय सताएगा। साझेदारी में थोड़ी तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय कहा जाएगा। सफेद वस्‍तु का शिवालय में दान करना आपके लिए अच्‍छा होगा।

सिंह raashi वालेे पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें 

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। मन भ्रमित रहेगा। संतान पक्ष से थोड़ा गड़बड़ समाचार मिल सकता है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक-ठाक समय कहा जाएगा। काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-व्‍यवसायिक स्थिति थोड़ी खराब हो सकती है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी में हार का संकेत दिख रहा है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा लेकिन रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-raashi के जातक मान-सम्‍मान पर कोई ठेस न पहुंचे, इसका ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक रहेगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक समय कहा जाएगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें। काली वस्‍तु का दान करें।

तुला-खराब समय कहा जाएगा। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो सकता है। चोट लग सकती है। प्रेम की स्थ‍िति करीब-करीब ठीक‍ है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय कहा जाएगा। राहु मंत्र का जाप करें।

इसे भी पढ़े- दहेज में बाइक और 50 हज़ार रुपये नहीं मिलने पर पति बना हैवान किया ये काम

वृश्चिक-जीवनसाथी और आपका स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो सकता है। व्‍यवसाय या नौकरी में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम कहा जाएगा। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु raashi वाले विरोधियों पर पड़ेगे भारी

धनु-विरोधियों पर भारी पड़ेगा। समय थोड़ा डिस्‍टर्बिंग रहेगा लेकिन आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। विरोधी परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन कुछ कर नहीं पाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार सही चलेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-संतान परेशानी में रहेगी। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं। मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-raashi के जाताकों के घर में कलहकारी माहौल बना रहेगा। मां और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

मीन-अपनों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। भाइयों-मित्रों का स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित होता दिख रहा है। व्‍यवसायिक स्थ्‍िाति आपकी ठीक रहेगी। नाक-कान-गले की परेशानी आपको भी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

you're currently offline