गोरखपुर (सिटी न्यूज़ अलर्ट)। आरटीई 2009 के तहत अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों के कक्षा एक व पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए तीसरे चरण के आवेदन 15 जुलाई तक होंगे
आवश्यक कागजात
1आधार कार्ड/निवास प्रमाणपत्र
2जाति प्रमाणपत्र
3आय प्रमाणपत्र
4 जन्म प्रमाणपत्र अथवा नोटरी
5 बच्चे का फोटो
पात्र बच्चों के ऑनलाइन आवेदन rte25.upsdc.gov.in
and
www.mnctrust.org पर लिंक द्वारा होगा
वेबसाइट पर कोई स्कूल अपलोड नही है तो बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिलाधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी को लिखित में दें, हो जायेगा।
- जो अभिभावक ऑनलाइन आवेदन करने में समर्थ नहीं है वह ऑफलाइन आवेदन पत्र अंतिम तिथि से 5 दिन पूर्व बीएसए कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। प्रवेश की पात्रता एवं शर्त वेबसाइट पर उपलब्ध है।
https://www.facebook.com/mnctngo/