दिल्ली में सितंबर के महीने में G20 Summit का आयोजन होने जा रहा है। जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। होटल, सुरक्षा व्यवस्था, खानपान, ट्रैफिक आदि को लेकर शिखर सम्मेलन के लिए कई तैयारियां की गई है। दिल्ली पुलिस, अन्य सुरक्षा एजेंसियां इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुटी हुई है।
दिल्ली में आठ से 10 सितंबर तक आयोजित होने वाले G20 Summit को लेकर हर स्तर पर तैयारियां पुख्ता है। सात सितंबर को जी20 देशों, यूरोपीय संघ के अलावा कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष नई दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली आ रहे वीवीआईपी मेहमानों के लिए ट्रैफिक के भी खास इंतजाम किए गए है। वहीं दिल्ली आने के बाद विदेश से आ रहे वीवीआईपी मेहमान भी अपनी गाड़ियों और काफीलों में दिल्ली में ट्रैवल करेंगे। सभी वीवीआईपी मेहमान अपनी गाड़ियों को लेकर आएंगे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने मेहमानों से अनुरोध किया है कि काफीलों में शामिल गाड़ी की संख्या में कटौती की जाए।
अमेरिका ने 76-80 गाड़ियों को लागने का प्रस्ताव रखा है
इस संबंध में इंडियन एक्सप्रेस ने बताया है कि अमेरिका ने 76-80 गाड़ियों को लागने का प्रस्ताव रखा है। चीन ने 46 गाड़ियों को लाने का प्रस्ताव रखा है। अन्य देश भी ऐसे ही बड़ी संख्या में काफीले लाने की बात कर रहे है। जी20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस और यूरोपीय संघ से भी मेहमान आएंगे। ऐसे में सभी ने अपने साथ गाड़ियों का काफीला लाने के लिए गाड़ियों की संख्या का प्रस्ताव भेजा है।
सूत्रों के मुताबिक अमेरिका 60 गााड़ियों के काफीले को लाने के लिए राजी है जबकि चीन से इस संबंध में बातचीत अभी जारी है। संभावना है कि इस पर सहमति जल्द ही बनेगी। दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है जी20 सम्मेलन के लिए सुरक्षा और ट्रैफिक दोनों के इंतजाम किए गए है। वहीं वाहनों की संख्या काफी अधिक होने के कारण इनमें कटौती करने की मांग की गई है।
G20 Summit में शामिल होने वाले अतिथि देशों से आने वाले प्रतिनिधिमंडल को ठहराने के लिए भी इंतजाम हो चुके है। दिल्ली एनसीआर में कई होटलों को बुक किया गया है जहां शानदार तैयारियां मेहमानों के स्वागत के लिए की गई है। होटल से एयरपोर्ट और सम्मलेन वेन्यू तक सुरक्षा के इंतजाम बेहद पुख्ता है।
इसे भी पढ़े-होलाष्टक 10 मार्च से, जानें क्यों नहीं किए जाते Holashtak में शुभ कार्य