Thursday, June 1, 2023
HomeमनोरंजनबाॅलीवुडAamir Khan शादी के 15 साल बाद किरण राव लेंगे तलाक

Aamir Khan शादी के 15 साल बाद किरण राव लेंगे तलाक

Aamir Khan और किरण राव ने अपने स्टेटमेंट में लिखा, ‘इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशी को शेयर किया है| हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है| अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे| पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में| हमने कुछ समय पहले एक अलग होने के प्लान को शुरू किया था|

आगे भी मिलकर करेंगे काम 

उन्होंने आगे लिखा, ‘हम दोनों अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह शेयर करेंगे| हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे| हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम दिल से परवाह करते हैं|

परिवार को कहा शुक्रिया

हमारे रिश्ते में निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके बिना हम यह कदम लेने में इतना सुरक्षित महसूस नहीं करते| हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं और आशा करते हैं कि हमारी तरह आप इस तलाक को अंत की तरह नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत के रूप में देखेंगे| धन्यवाद और प्यार, किरण और आमिर|

निःशुल्क शिक्षा का अधिकार का आवेदन 15 जुलाई तक, जाने कैसे करें आवेदन

लगान के सेट्स पर हुई थी मुलाकात

बता दें कि Aamir Khan और किरण राव की मुलाकात फिल्म लगान के सेट्स पर हुए थे. किरण फिल्म लगान में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम कर रही थीं| दोनों को प्यार हुआ और दोनों ने 28 दिसंबर 2005 को शादी कर ली थी| 2011 में सरोगेसी की मदद से दोनों ने बेटे आजाद का स्वागत किया था|  (Aamir Khan)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

you're currently offline