Wednesday, September 27, 2023
Homeदेश-विदेशदिल्ली कांग्रेस ने डूसू चुनाव में एनएसयूआई की मदद के लिए गठित...

दिल्ली कांग्रेस ने डूसू चुनाव में एनएसयूआई की मदद के लिए गठित की समिति


लवली ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति की सदस्य अलका लांबा, पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व प्रमुख अनिल चौधरी, पूर्व विधायक नसीब सिंह और बिशम शर्मा एनएसयूआई के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। डूसू चुनाव चार साल के अंतराल के बाद 22 सितंबर को होगा, पिछले चुनाव 2019 में हुए थे।

कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने डूसू चुनाव में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की मदद के लिए इसके पूर्व सदस्य रह चुके अपने नेताओं की एक समिति बनाई है। पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी नेमंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस के जिन पांच नेताओं को समिति में शामिल किया गया है, उनमें दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के पूर्व अध्यक्ष अमित मलिक, एनएसयूआई (नॉर्थ कैंपस) के पूर्व अध्यक्ष अनिल भारद्वाज, एनएसयूआई (दिल्ली) के पूर्व अध्यक्ष कमल कांत और नीरज बसोया और एनएसयूआई तथा दिल्ली युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित मलिक शामिल हैं।

दिल्ली कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, एक समिति का गठन किया गया है, लेकिन दिल्ली कांग्रेस सीधे तौर पर डूसू चुनाव में शामिल नहीं होगी। समिति एनएसयूआई की मदद करेगी। अगर उसे (एनएसयूआई को) किसी सहायता की आवश्यकता होती है और वह समिति से संपर्क करता है, तो हम मदद करेंगे।”
इससे पहले, पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने घोषणा की थी कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आगामी डूसू चुनाव में एनएसयूआई उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

लवली ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति की सदस्य अलका लांबा, पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व प्रमुख अनिल चौधरी, पूर्व विधायक नसीब सिंह और बिशम शर्मा एनएसयूआई के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
डूसू चुनाव चार साल के अंतराल के बाद 22 सितंबर को होगा, पिछले चुनाव 2019 में हुए थे। कोविड-19 के कारण 2020 और 2021 में छात्र संघ चुनाव नहीं हो सके, जबकि शैक्षणिक कैलेंडर में संभावित व्यवधान के कारण 2022 में चुनाव नहीं हुए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

you're currently offline